TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद 6 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रांत कार्यवाह डॉ देव भारद्वाज ने कहा कि चीन हमारी युवा पीढ़ी को भर्मित कर घटिया सामान बेचकर हमारे देश को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है। इसलिए चीनी सामान का बहिष्कार करें और स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल से भारत के विकास में अपना अपना योगदान दें। श्री भारद्वाज ने स्कूली बच्चों से अपील करते हुए कहा कि इस दिवाली पर सभी भारत में बने पटाखे और मिटटी के दीये के साथ दीवाली मनाये और चाइना सामान का पूरी तरह बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि घटिया एवं सस्ते चीनी सामान से हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है वहीं लघु उद्योग चौपट हो रहैं है। आने वाले त्योहारो में चीन को होने वाले फायदे पर अंकुश लगाना है हमें सचेत रहते हुए दूसरों को जागरूक करना है। सभी बच्चे शपथ लें कि वे सभी अपना-योगदान स्वदेशी वस्तुओं को अपना कर देश की समृद्धि के भागीदार बनेंगे। सेहतपुर स्थित दून भारती पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह डॉ देव भारद्वाज ने उपरोक्त वक्तव्य स्कूली बच्चो को संबोधित करते हुए दिया। भाजपा नेता संजय कौशिक ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी व् चौपट होते लघु उद्योग के लिए हम सभी जागरूक होकर देश के सभी लोगो को स्वावलम्बी बनाने का प्रयास करें, चीन निर्मित पटाख़े, लडिय़ाँ, खिलौने व् गिफ्ट आइटम का पूर्ण बहिष्कार कर अपने देश में बनने वाली वस्तुओं को अपनाएं।स्कूल प्रिंसिपल भारती भाकुनी ने सभी को प्रतिज्ञा दिलवाई कि वे स्वयं अपने परिवार सहित शपय लें कि वे भविष्य में भारत में निर्मित उत्पादों का ही प्रयोग करेंगे। स्कूली बच्चों ने तिलक लगाकर मुख्य अथिति एवं विशिष्ठ अथितियों का परम्परागत रूप से स्वागत किया। संबोधन के उपरांत स्कूली बच्चों की रैली को डॉ भारद्वाज एवं संजय कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चीनी सामान का बहिष्कार एवं स्वदेशी अपनाओ श्लोगन लिखी पट्टिकाएं हाथों में लेकर बच्चे कतारबद्ध होकर चले। रैली स्कूल प्रांगण से शुरू होकर चेतन मार्केट, श्याम कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस स्कूल परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह डॉ देव भारद्वाज, भाजपा नेता संजय कौशिक, स्कूल प्रिंसिपल भारती भाकुनी , स्कूल अध्यापिकाएं एवं अध्यापक और अभिभावक मौजूद रहे।