चार मार्च (रविवार) को लगेगा हुडा का पुष्प उत्सव-यशेन्द्र सिंह

0
1652

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 27 फरवरी।   हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) फरीदाबाद द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी हुडा फ्लावर फैस्टिवल-2018 का आयोजन आगामी 4 मार्च 2018 (रविवार) को प्रातः 9ः00 बजे से सायं 4.00 बजे तक हुडा टाउन पार्क सैक्टर-12, फरीदाबाद में किया जाएगा। 

फरीदाबाद के हुडा प्रशासक यशेन्द्र सिंह ने बताया कि फरीदाबाद मण्डलायुक्त डा0 जी. अनुपमा प्रातः 10ः30 बजे बतौर मुख्य अतिथि पधार कर इस पुष्प उत्सव का उद्घाटन करेंगी। सायं 04ः00 बजे आयोजित होने वाले समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

  उन्होंने बताया कि इस मेले के बेहतर आयोजन हेतु हुडा के अधीक्षण अभियन्ता सतपाल दहिया, पंचकुला से बागवानी अधीक्षण अभियन्ता हरदीप सिंह मलिक, हुडा के सम्पदाधिकारी विकास ढांडा और बागवानी  कार्यकारी अभियन्ता जोगीराम प्रमुख रूप से देखरेख करेंगे। इस सम्बन्ध में अन्य कई सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि खूबसूरत फूलों की खूशबू से महकने वाला यह मेला प्रतिभागियों व मेला दर्शकों के लिए फिर से एक नई यादगार साबित हो सके।

श्री यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला के सैंकड़ों प्रतिभागी पुष्पप्रेमियों द्वारा मेले में अपनी अनूठी पुष्प प्रविष्टियां सजाई जायेंगी। इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता, आन-दा-स्पाट-पेंटिंग कम्पीटीशन, फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस मेले के प्रमुख आकर्षण रहेंगे। उन्होंने जिला के सभी सम्बन्धित पुष्पप्रेमियों, प्रतिभागियों, मेला दर्शकों व नन्हें बच्चों के अभिभावकों का आह्वान किया है कि वे बढ़-चढ़ कर इस उत्सव में भाग लेकर खिलखिलाते सुन्दर फूलों की छटा का आनन्द लें।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY