चायनीज कंपनी ईको ग्रीन स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को बना रही है गन्दी और प्रदूषित सिटी !

0
1806
file photo

TODAY EXPRESS NEWS : घर घर से कूड़ा उठाने वाली चाइनीस कंपनी इको ग्रीन फरीदाबाद में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है शहर के सेक्टरों में गार्डन वेस्ट के ढेर लग रहे हैं चारों और कूड़ा बिखरा पड़ा है और इकोग्रीन कर्मचारी इसे उठाने के बजाय इसे आग लगाकर भारी प्रदूषण फैला रहे हैं वहीँ फरीदाबाद के सेक्टर 21a रेलवे लाइन के पास ईको ग्रीन द्वारा कूड़ा लगातार फेंका जा रहा है जिसकी वजह से कूड़े के यार्ड में फैली बदबू से सेक्टर 21 – ऐ  के वासियों का जीना मुहाल हो गया है. आपको बता दें की जहाँ एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने 1 से 10 नवंबर तक प्रदूषण फैलाने वाली तमाम इकाइयों यहां तक कि कंस्ट्रक्शन पर भी रोक लगा दी है , परंतु इसके बावजूद पूरे फरीदाबाद में विशेषकर  सेक्टर  21-ऐ  में 3 दर्जन से अधिक स्थानों पर धड़ल्ले से निर्माण जारी है. इस बारे में हमारी टीम ने सेक्टर 21 ऐ के प्रधान हर्ष खट्टर का कहना है कि पूरे सेक्टर में गार्डन वेस्ट बिखरा पड़ा है इकोग्रीन के कर्मचारी इसे उठाने के बजाय आग लगाकर प्रदूषण फैला रहे हैं इकोग्रीन के स्थानीय अधिकारी विनोद यादव शिकायत कर्ताओं के फोन तक नहीं उठाते और उनके मातहत कर्मचारी यह कहकर हाथ खड़े कर देते हैं कि आप ऊपर बात करो.

इको ग्रीन के एक चायनीज कंपनी है उक्त कंपनी को स्मार्ट सिटी के तहत फरीदाबाद के घर – घर से कूड़ा उठाकर बंधवाड़ी प्लांट में डम्प किया जाने का करार नगर निगम के साथ हुआ था जिसके बाद इको ग्रीन कंपनी लोगो के घरो से कूड़ा उठाने लगे और कुछ महीनो तक तो कंपनी अपना काम बेहतर तरीके से कर रही थी लेकिन पिछले कई महीनो से ईको ग्रीन कंपनी की तमाम गाड़ियां घरो का कूड़ा नगर निगम के अलाट किये गए खत्तो में ही फेकने लग गयी है जिसके कारण स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की शान पर धब्बा लगा रहा है. कूड़ा फेकने वाले ईको ग्रीन कर्मचारियों से बात की गयी तो उन्होंने बताया की फरीदाबाद में ईको ग्रीन के डम्पिंग स्टेशन में कूड़ा डालने की उनके पास कोई जगह न होने के चलते वह कूड़ा नगर निगम के अलाटेटड खत्तों में ही फेंक रहे है और जल्दी ही इस समस्या का समाधान निकालकर शहर को साफ़ रखा जाएगा। लेकिन कई महीने बीत जाने पर भी कर्मचारियों का वही रटा – रटाया जवाब बार बार सुनने को मिलता है की जल्दी ही ईको ग्रीन कंपनी कूड़ा शहर में फेकना बंद कर देगी।  अब यह मुद्दा टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ की टीम ने प्रमुखता से उठाना शुरू कर दिया है जिसके चलते इकोग्रीन की निकम्मी कार्यशैली की पोल अब हर रोज खोली जाएगी ताकि चंडीगढ़ बैठे अधिकारियों को पता चल सके कि कूड़ा उठाने वाली इको ग्रीन कंपनी क्या घपला कर रही है . यदि आप टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के पाठक है और आपके इलाके के आस पास भी ईको ग्रीन कंपनी कूड़ा फैला रही है तो हमे फोटो और लोकेशन अपने नाम पते सहित 9716316892 पर व्हाट्स ऐप करें।  

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY