TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद और गुरुग्राम में चाइनीज कंपनी ईको ग्रीन द्वारा घर – घर जाकर कूडा उठाने का ठेका दिया गया है. जिसके चलते नगर निगम कर्मचारियों को नौकरी से हटाय जाने का ख़तरा सर पर मडरा रहा है जिसके विरोध में नगर निगम कर्मचारी पिछले 19 दिनों से नगर निगम मुख्यालय के गेट पर चाइनीज कंपनी के विरोध में धरने पर बैठे हुए है. लेकिन चाइनीज कंपनी को ठेका दिए जाने का फैसला वापिस नहीं लिए जाने को लेकर आज कर्मचारियों ने अपना विरोध आगे बढ़ाते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री के नेतृत्व में ज़ोरदार प्रदर्शन किया और शहर की मुख्य सड़को से होते हुए बाजारों में सैकड़ो कर्मचारियों ने चाइनीज कंपनी का विरोध करते हुए नारेबाजी की और लोगो को बताया की जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाइनीज सामान के बहिष्कार की बात करते है वहीँ आज हरियाणा सरकार ने चाइनीज कंपनी को घर – घर से कूड़ा उठाने का ठेका देकर चाइना को करोडो का फायदा पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने चेतावनी दी की यदि सरकार ने चाइनीज कंपनी को दिया गया ठेका वापिस नहीं लिया तो वह 30 दिसंबर को रोहतक में कर्मचारियों की एक मीटिंग करके चाइनीज कंपनी के खिलाफ पूरे हरियाणा में विरोध प्रदर्शन करेंगे। अपने प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने बाजारों में जाकर लोगो से अपील की – की वह चाइनीज कंपनी ईको ग्रीन के कर्मचारियों को कूड़ा न उठाने दे.