चलती ट्रैन से उतरती महिला का फिसला पैर ( क्लीक करें और खबर पढ़े )

0
1072

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद में एक महिला  को जल्दबाजी में ट्रेन से उतरना महंगा पड़ गया और महँगा भी इतना की उसकी जान पर बन आई ,महिला का जल्दबाजी में ट्रैन से उतरते हुए पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म पर गिर गई गनीमत रही की महिला ट्रेन की चपेट नहीं आई जिसकी वजह से उसकी जान जा सकती थी ,लेकिन महिला को गम्भीर चोटें आई जिसकी वजह से उसे फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। जहाँ उसका इलाज चल रहा है ,महिला की पहचान एटा की रहने वाली तनुजा चौहान के रूप में हुई है। 

अस्पताल में उपचाराधीन दिखाई दे रही यह वही महिला है जिसे ट्रैन से उतरना और जल्दबाज करना महंगा पड़ गया ,घटना फरीदाबाद स्टेशन की है जहा यह महिला चलती चलती ट्रैन से उतर रही थी की उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गई जिससे उसे सर में गंभीर चोटे आई आनन फानन में रेलवे और जीआरपी पुलिस ने उसे फरीदाबाद के सिविल  अस्प्ताल बादशाह खान भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला के पास मिले आधार कार्ड से महिला की पहचान हो पाई जिसकी पहचान  एटा की रहने वाली तनुजा चौहान के रूप में हुई है।वही घायल महिला का इलाज कर रहे डाक्टर की माने तो महिला ट्रैन से गिरकर आई थी जिसकी वजह से उसे सिर में चोट लगने से हैड इंजरी हुई है ,लेकिन उसके परिजन आकर उसे इलाज के लिए कहीं और ले गए। 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY