चंद रुपयों के लालच में लोग रिहायशी इलाको में लगवा रहे है मौत के टावर

0
1004

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) रिहायशी इलाकों में लगे हुए मोबाइल टॉवर अब लोगो के लिए खतरा बनते जा रहे है जहां एक ओर मोबाइल रेडिएशन के चलते लोगो को अपने स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है वहीं चंद रुपयों के लालच में लोग रिहायशी इलाकों में घरों के बीचो बीच अपनी ही जान को खतरे में डालते हुए मोबाइल टावर्स मोटे किराए के लोभ में  लगवा रहे है । ऐसे ही एक मोबाइल टावर फरीदाबाद के सेक्टर 9 में  घनी आबादी के बीच लगाया गया था जिसमे अचानक से आग लगने के कारण सेक्टरवासियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया । देखते ही देखते मोबाइल टावर की आग ने  इतना भयानक रूप ले किया कि आग जी तेज लपटे मोबाइल टावर के नीचे लगे इलेक्ट्रिकसिटी कंट्रोल रूम तक पहुचे गयी । ओर आस पास के इलाके में धुंए का गुब्बार फैल गया । आनन फानन में लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुची ओर आग को काबू किया गया लेकिन तब तक मोबाइल टावर कंट्रोल रूम जलकर खाक हो चुका था । गनीमत यह रही कि इस आग में कोई भी हताहत नही हुआ । वहीं जब इस बारे में सेक्टर 9 इलाके की पुलिस को जानकारी के लिए फोन किया गया तो पुलिस ने बताया कि उन्हें इस आग के बारे में किसी की तरफ से कोई सूचना नही दी गयी है ।

सुनील खन्ना – स्थानीय निवासी
स्थानीय लोगो ने बताया कि सेक्टर 9 के रेसिडेंस इलाके में एक जगह डाक्टर को दी गयी है जिसमे लगे हुए मोबाइल टावर में आग लगी थी । उन्होंने बताया कि इस आग के लगने का मुख्य कारण छत पर लगे गए मोबाइल टावर के इलेक्ट्रिक कंट्रोल रूम में शॉट सर्किट हो सकता है ओर आग इतनी भयानक थी कि चारो तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया जिसके कारण प्रदूषण भी बहुत हुआ । उन्होंने चिंता जतलाते हुए कहा कि आग लगना एक हादसा हो सकता है लेकिन सवाल इस बात का है कि जब यह एक रिहायशी इलाका है लेकिन इसके बावजूद रिहायशी इलाकों में बहुत सारे टावर्स लगे हुए है जिनके कारण रेडिएशन भी भारी मात्रा में फैलता है जिसके दुष्परिणाम इंसानों पर ही नही पक्षियों को भी झेलने पड़ते है । उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वह रिहायशी इलाकों से ऐसे मोबाइल टावर्स को हटवाए क्योंकि हादसे की आग से तो सावधानी करके बचा जा सकता है लेकिन रेडिएशन जैसी आग से बचना नामुमकिन है ।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY