TODAY EXPRESS NEWS : चंडीगढ़, 4 अक्तूबर। अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि 12 अक्तूबर को प्रदेश में होने वाले छात्र संघ के चुनावों में वैश्य समाज के छात्रों को उनकी विचारधारा अनुरूप ज्यादा से ज्यादा संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों की छात्र इकाईयों से टिकट दिलवाई जाऐं। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने कही। उन्होंने कहा कि छात्र संघ के चुनावों में वैश्य समाज के छात्रों से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू काम शुरू कर दिया गया है। नवदीप बंसल ने कहा कि इन चुनावों में भागीदारी करने वाले समाज के छात्रों को आर्गेनाईजेशन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र संघ के चुनाव बहाल करवाने में अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आर्गेनाईजेशन अब इन चुनावों वैश्य समाज के छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में जिस प्रकार से बदलाव हो रहे हैं, उनमें युवाओं की भागेदारी बढ़ रही है। अग्रवाल वैश्य समाज चाहता है कि छात्र जीवन से ही वैश्य युवाओं की ऐसी पौध तैयार हो, जो अपने हक जानें, अपने अधिकारों का प्रयोग खुद करे। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में माध्यम से उनके पास राजनीतिक सम्पर्क बढ़ाने का पर्याप्त अवसर भी है। नवदीप बंसल ने कहा है कि विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान के लिए एवीएसएसओ उनकी आवाज बनकर कार्य करेगा। नवदीप बंसल वैश्य समाज के छात्रों से आह्वान किया कि वो एकजुट होकर चुनाव लड़ रहें वैश्य समाज के छात्रों के पक्ष में खुलकर योगदान दें और समाज की राजनीतिक आवाज को बुलंद करें।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )