घर से स्कूल जा रही छात्रा को स्कूली बस ने कुचला

0
873
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) घर से स्कूल जा रही छात्रा को स्कूली बस ने कुचला| घटना फरीदाबाद के सेक्टर-16 की है, जहां अरावली पब्लिक स्कूल की बस ने साईकिल सवार ११वीं कक्षा की छात्रा को कुचल डाला और फरार हो गया| क्योंकि अस्पताल में ही था, इसलिए छात्रा को वहां दाखिल करवा दिया गया| छात्रा की हालत बेहद चिंताजनक बताई जाती है| फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है| 

दिखाई दे रही ये साईकिल उस छात्रा की है, जिसको एक निजी स्कूल की बस ने स्कूल जाते समय कुचल दिया| ओल्ड फरीदाबाद की पथवारी कॉलोनी में रहने वाली नितिका सेक्टर-१६ के दयानंद स्कूल में ११वीं की छात्रा है, जो आज सुबह करीब 9 बजे अपने स्कूल जा रही थी| सेक्टर-16 के मोती महल के सामने अरावली पब्लिक स्कूल की बस ने नितिका को कुचल दिया| कुचलने के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया| घायल को पड़ोस के मेट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया गया| 

प्रत्यक्षदर्शी
अशोक कुमार, जांच अधिकारी

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY