घर लौट रही नाबालिग के साथ किया रेप

0
1117

TODAY EXPRESS NEWS / Palwal / हरियाणा प्रदेश में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप जैसे घिनौने अपराध थमने का नाम नही ले रहे है। ताजा मामला पलवल शहर का है जहां पर एक नाबालिग लडक़ी का अपहरण कर उसका रेप किया गया। महिला थाना प्रभारी एसआई हीरामणी ने बताया कि एक 14 वर्षीय पीडि़ता लडक़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई सब्जी मंडी में काम करता है। पीडि़ता प्रतिदिन दोपहर के समय अपने भाई को खाना देने के लिए जाती है। 9 मार्च की दोपहर को पीडि़ता अपने भाई को खाना देकर पैदल वापस घर आ रही थी। उसी दौरान पातली गेट निवासी निवासी मनीष ने उसे पकड़ लिया और जबरन अपने घर ले गया। जहां पर मनीष ने कमरे में बंद करके पीडि़ता का रेप किया और रेप की घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे व उसके भाईयों को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों की मदद से पीडि़ता ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर उसकी मैडिकल जांच कराई जहां पर दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY