ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट द्वारा नेशनल लेवल पर अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन

0
1004

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 25 दिसम्बर। ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट की ओर से फरीदाबाद में पहली बार नेशनल लेवल पर अवॉर्ड फंक्शन हुआ। अवॉर्ड फंक्शन में सम्मानित होने वाले अवॉर्डी वरिष्ठ समाजसेवी रवि कालरा, फिरे चंद नागर, मिसिज यूनाइटेड  अमीषा चौधरी, ज्योति रेसलर, विक्की भारद्वाज, सतेन्द्र यादव, हीरो भैया उदित, नारायण बैसला, ब्रह्म प्रकाश गोयल, कंचन लखानी, रजिया, पूनम सिनसिनवार, संजीव कुशवाहा, करमजीत कर्मा तथा विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर आजाद कौशिक, जयदेव पाराशर, डॉ इंद्रजीत गौतम, मनधीर मान, मनमोहन भड़ाना, संजीव अग्रवाल, एडवोकेट ओ.पी. शर्मा, केंद्र प्रकाश शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, कॉमेडियन राजीव मल्होत्रा, फिल्म एक्टर देव शर्मा, गुरुप्रीत सिंह, नागी गोल्डी, प्रदीप गुप्ता, ऊषा किरण शर्मा, पंकज सिंह, मानव शर्मा, प्रियंका भारद्वाज कक्कड़, संतोष यादव, सचिन तंवर, प्रवीन दत्त शर्मा आदि अतिथियों ने सभी आए हुए सभी अवॉर्डियों को सम्मानित किया। वहीं अवॉर्ड फंक्शन के आयोजक अरुण मिश्रा, अशोक डी स्टार, मनीष शर्मा, एडवोकेट पंकज पाराशर, दीपक कुमार ने आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। मंच संचालन ममता दिलावरी, खुशबू कपूर ने किया।

फंक्शन को सफल बनाने में विनेश, हिमांशु, साहित्य शर्मा, जावेद सैफी, सुरेश कुमार, अजय सिंह, भगवान दास, अनामिका, करण, दिव्यांश, विक्की, सूर्या आर्ट का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आजाद कौशिक ने कहा कि रिजर्वेशन हमारे देश की तरक्की में सबसे बड़ी बाधा है। देश की हर समस्या का इलाज रिजर्वेशन नहीं है। यह बात बिल्कुल सही है कि सभी को समान अवसर प्राप्त होने चाहिए और उन अवसरों के पश्चात प्रत्येक व्यक्ति को उसकी काबिलियत के अनुसार कार्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर पर इस ग्लोबलाइजेशन की वजह से बहुत ही प्रतिस्पर्धा है जिसमें हमारे देश के युवाओं को यदि राष्ट्र निर्माण में सही तरीके से योगदान देना है तो उन्हें प्रतिभा के अनुसार किसी भी कार्य के लिए उनका चयन किया जाना चाहिए।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY