ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पी एन बी कोठी ने कैम्प लगा कर खोले नि शुल्क बैंक के खाता

0
1151
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान –  उत्तर प्रदेश ) बाराबंकी के विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत लाखूपुर में ग्राम स्व राज अभियान के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा कोठी उस्मानपुर ने लाखूपुर के ग्रामीणों का बचत खाता खोला आज ही इस योजना का शुभारंभ किया । वही पंजाब नेशनल बैंक के  बी सी  आशीष कुमार गुप्ता ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि इस ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत हर  गांव में जाकर हर एक  लोगो के बचत खाता खोला जाएगा। कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं बचेगा जिसका बैंक में खाता ना हो और यह खाता बिल्कुल  नि शुल्क खोला जाता है उन्होंने बात करते हुए बताया कि आज ही हमने लगभग 90 खाता खोला है । वहीं के ग्रामीण सुरेश पाठक ने बताया कि यह बहुत ही अच्छी पहल है जिसके अंतर्गत हर एक व्यक्ति के खाते खोले जाते हैं वह भी बिल्कुल निशुल्क वही के ग्राम प्रधान जियालाल ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा कोठी  उस्मानपुर ने हमारे यहां ग्राम पंचायत में  कैम्प लगाकर लगभग 90 ग्रामीणों के खाता खोले हैं  उन्होंने बताया कि यह पंजाब नेशनल बैंक शाखा कोठी उस्मानपुर के अंतर्गत मेरा गांव आता है जो बैंक कर्मी यहां पर कैंप लगाकर ग्रामीणों के खाता खोल रहे हैं। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक  के बैंक प्रबंधक श्याम मल्होत्रा बैंक मैनेजर विनय कुमार व बी सी विनय वर्मा इरशान रिजवान धर्मराज  आदि लोग मौजूद रहे

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY