ग्राम पंचायत कोठी में महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

0
1232

TODAY EXPRESS NEWS ( U.P. ) सिधौर  ब्लाक की  ग्राम पंचायत कोठी के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान माहेजबी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आए सिद्धौर ब्लाक के  खंड विकास अधिकारी राकेश प्रसाद व अन्य पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का बखान किया इसके अलावा ग्राम पंचायत में कौन-कौन से विकास कार्य होना चाहिए जिससे ग्रामीणों को लाभ हो सके इस संबंध में भी विशेष चर्चा की गई।

आपको बताते चलें कि प्रधान पति मुशीर कुरैशी ने अपने कार्यों का बखान करते हुए उन्होंने बताया कि पूरे बाजपुरवा  में इंटरलॉकिंग तथा ग्राम पंचायत के अन्य गांवों में स्वच्छता पर विशेष कार्य किया गया है । उन्होंने बताया कि अगर आप घर में शौचालय का निर्माण कराना चाहते हैं और आपके पास धनराशि उपलब्ध नहीं  है तो आप किसी भी दुकान पर जाकर कुछ दिनों के लिए निर्माण सामग्री उधार ले सकते हैं उधार दिलाने की जिम्मेदारी  हमारी  रहेगी। शौचालय तैयार होने के बाद जो प्रोत्साहन राशि आपके खाते में आएगी आप उसको उस दुकानदार को दे दे जिसके यह से निर्माण सामग्री ली है  । वहीं रामू सिंह राशन दुकान संचालक ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे कि अंत्योदय व पात्र ग्रहस्थी सफल  योजना के रूप में सिद्ध हुई है जो समाज मे काफी उपयोगी सिद्ध हो रही है । जिससे  सरकार ग्रामीण क्षेत्र में गरीब जनता को गेहूं चावल व अन्य सामग्री सस्ते दामों पर उपलब्ध करा  रही है उन्होंने बताया कि यह सरकार की सबसे अच्छी पहल है जो तारीफ के लायक है। वही आंगनबाड़ी कार्यकत्री रश्मि जैसवाल ने बच्चों में  होने वाले रोगों के बारे में ग्रामीणों को जागरुक करते हुए बचाओ  के उपाय बताएं और उन्होंने बताया कि अगर आपके बच्चों में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो निसंकोच हमसे संपर्क करें हम उसके उपाय आपको बताएंगे। इस अवसर पर ग्राम  विकास अधिकारी बृजेश कुमार गौतम आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहू अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे.

बाराबंकी से श्रवण चौहान की रिपोर्ट 

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY