ग्राम पंचायत कोठी में चौपाल लगा कर ग्रामीणों को किया जागरूक

0
881

TODAY EXPRESS NEWS : ( बाराबंकी ) बृहस्पतिवार की रात  हैदरगढ़ पूर्व विधायक  सुंदर लाल दीक्षित ने  ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठी  में चौपाल लगाकर कार्यक्रम किया  इस  दौरान सुंदर लाल दीक्षित ने उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर का वितरण किया एवं जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को उचित निर्देश देते हुए कहां की जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाया जाए जनता को किसी भी प्रकार की  कोई समस्या नहीं होनी चाहिए जितने भी पात्र लोग हैं उनको जल्द से जल्द आवास पेंशन राशन कार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए गी । वही कोठी ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान माहेजबी ने अपनी ग्राम पंचायत में हुए कार्यो का बखान करते हुए ग्रामीणों को सरकार के दारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया इस अवसर पर  भाजपा मंडल अध्यक्ष, कौशलेंद्र शुक्ला सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र वर्मा ,डॉ राजकुमार सिंह समाज सेवी राम सागर चौहान पूर्वचेयरमैन,डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक,रामनाथ वर्मा ,व सहित हजारों नागरिक मौजूद रहे,

बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान
———————————————————————————————
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY