ग्राम पंचायत कमालापुर में लगा गंदगी का अंबार जिम्मेदार मौन

0
2154

TODAY EXPRESS NEWS ( उत्तर प्रदेश –  बाराबंकी ) यू तो  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व  भारतीय जनता पार्टी के अन्य जिम्मेदार नेता ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए खुद झाड़ू उठा कर झाड़ू लगाते हुए आए दिन देखे जाते है। लेकिन उसकी ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है जो करोड़ों रुपए स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लगाये जाते है उसके बाद भी  कई गांव व ग्राम पंचायत एसी है कि जहां पर स्वच्छ भारत अभियान न के बराबर   है।  जो उदाहरण के लिए बाराबंकी के विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत कमालापुर देखा जा सकता है यहा के  ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी बजाने तो नहीं आते लेकिन उनको आए दिन सैदनपुर चौराहे पर होटल बाजी  करते हुए जरूर देखा जाता है। इस ग्राम पंचायत के कई गांव में इस प्रकार  गंदगी का अंबार लगा हुआ है कि किसी भी समय संक्रमण रोग फैलने की  आशंका बनी हुई है।

कई बार यहां के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से भी कर चुके हैं लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इसके अलावा वही के ग्रामीण का कहना कि  सफाई कर्मी ग्राम प्रधान की जी हुजूरी में लगा रहता है  सफाई कर्मी से  अगर साफ-सफाई की बात की जाए तो उल्टा  आंख दिखाया करते हैं। वही पास के प्राथमिक विद्यालय  पहाड़ापुर में बने शौचालय यह साफ-साफ बयां कर रहे हैं कि यहां पर सफाई कर्मी  सफाई करने के लिए नही आते है
लेकिन सबसे सोचने वाली बात तो  यह है कि ग्राम प्रधान  अपनी ग्राम पंचायत में साफ सफाई कराने में अपना योगदान नही देते है क्या अगर देते है तो ग्राम पंचायत में  इतनी गंदगी क्यों
क्या कहते हैं जिम्मेदार
जब इसके बारे में सिद्धौर ब्लाक के सहायक खंड विकास अधिकारी हितेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला प्रकाश में आया है जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाएगी । और सफाई कर्मी के खिलाफ नोटिस भी जारी की जाएगी
बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेंद्र सिंह पटेल

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY