गोल्डन मुक्केबाजी एकेडमी के 20 मुक्केबाजों ने दिखाया अपने मुक्के का दम

0
974

TODAY EXPRESS NEWS : * लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में छात्र ओलंपिक राष्ट्रीय खेल 14 जुलाई 2018 फगवाड़ा पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में फरीदाबाद के मिर्जापुर स्थित गोल्डन बॉक्सिंग एकेडमी के धुरंधरों ने 19 पदक प्राप्त किए एवं देश में अपना परचम लहराया  प्रतियोगिता में 29 राज्य की टीम ने हिस्सा लिया जिसमें हरियाणा के फरीदाबाद जिले से प्रदर्शन करने वाले मुक्केबाजों ने सभी को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया   इस विषय में अधिक बताते हुए कोच दीपक महाजन ने बताया कि पुरुष वर्ग में आकाश वरुण  सिद्धू प्रशांत चन्द्रमा हितेश हुड्डा  सुमित अंकित जतिन सिंगला  विकास पंकज शर्मा  दिव्यश  वर्षा ने अपनी दावेदारी के आधार पर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया एवं निशा पॉसी बाबू  सोनू चंडीला ऋषि सिल्वर पदक प्राप्त कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया योगेश गौरव सचिन ने कांस्य पदक पर अपना स्थान लिया  सभा को संबोधित करते हुए मिर्जापुर के सरपंच महिपाल आर्य ने बताया कि खेलों के आधार पर बच्चों का मानसिक शारीरिक आत्मिक एवं बौद्धिक विकास होता है प्रत्येक युवाओं एवं हर वर्ग के लिए खेल अति आवश्यक है एवं जिस प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे खेलों में उभर कर आ रहे हैं यह देखते हुए सरकार ने भी कई रणनीति तैयार कर ली है जिससे आने वाले समय में नव युवकों को लाभ प्राप्त होगा  इस अवसर पर ओम प्रकाश सुबेदार अमरीश देवी सिंह डॉक्टर सतीश वेदप्रकाश रामदयाल शर्मा रामकुमार यादव कप्तानी हुड्डा सभी ने कोच दीपक महाजन को शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम में मौजूद रहे


( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY