गुर्जर प्रतिहारो द्वारा निर्मित बटेश्वर मंदिरो के संरक्षण के लिए धन राशि उपलब्ध करा दी गयी है :- डॉ महेश शर्मा

0
950

TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा  (एबीवीजीएम) का फरीदाबाद का प्रतिनिधि मंडल गुर्जर प्रतिहारो द्वारा निर्मित बटेश्वर मुरैना के बाकी बचे 120 मंदिरो को बहाल करवाने के लिए संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा से मिला । प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री से कैलाश हॉस्पिटल नोएडा स्थित उनके कार्यालय पर मिला । इस प्रतिनिधि मंडल में  राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर, राष्ट्रीय महामंत्री गौरव तंवर, राज डेढ़ा गुर्जर और नितिन डेढ़ा फौजी  उपस्थित थे । डॉ महेश शर्मा ने बताया कि बटेश्वर मंदिरो के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार से धन राशि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल  को उपलब्ध करा दी है । अब वहां किसी भी प्रकार की अड़चन नहीं आएगी हमने यहाँ से धन राशि और सारी कागजी कारवाई पूरी करके भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल को भेज दी है । अब वहां जल्द से जल्द ही मंदिरो के संरक्षण का काम शुरू हो जायेगा और देश की 1200 साल पुरानी धरोहर 200 मंदिरो की सबसे बड़ी श्रंखला पुनः जीवित हो जाएगी । इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा को फूलो का गुलदस्ता भेंट करके धन्यवाद किया ।  राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया कि वे भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा ,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी जानहवीज शर्मा, भीमा अजमीरा , भुवन विक्रम , देश के सभी पत्रकारों और बटेश्वर बचाओ हस्ताक्षर अभियान से जुड़े सभी लोगो का धन्यवाद करते है जिनके प्रयासों से ये संभव हुआ ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY