गुरुग्राम में बीजेपी की हार के बावजूद बीजेपी प्रवक्ता रेनू भाटिया ने दावा किया – क्लिक करें और पढ़े

0
3041
RENU BHATIA BJP

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  गुरुग्राम में बीजेपी की हार के बावजूद बीजेपी प्रवक्ता रेनू भाटिया ने दावा किया है की नगर निगम गुरुग्राम में मेयर , सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदपर बीजेपी का ही कब्जा होगा। हमारे जितने भी उम्मीदवार जीते है वह गुरुग्राम में चारगुना विकास करके जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। हम सभी बाकी साथियो के साथ मिलकर अगर निगम की सरकार बनाएंगे और विकास कार्य करेंगे। जो उम्मीदवार आज़ाद जीते है वह जनता की सेवा करने के लिए आये है और सरकार के साथ मिलकर ही काम करेंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा सभी जीते गए आज़ाद उम्मीदवार कांग्रेस के बताये जाने के सवाल पर रेनू भाटिया ने कहा की अशोक तंवर की बात पर उन्हें हसी आती है की उन्होंने क्यों नहीं पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं की।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY