गुरुग्राम पुलिस पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार।

0
986

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) जिले के गांव घाटा शमसाबाद में मंगलवार के दिन ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करके कुख्यात आरोपी शहीद उर्फ अड़वानी को पुलिस पर पथराव कर छुड़ाने वाले 47 आरोपियों में से पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

इस मामले में मुख्य पथराव करने वाले शब्बीर को पुलिस ने धर दबोचा है।  गत मंगलवार को घाटा शमसाबाद में गुरुग्राम की आई पुलिस टीम पर पथराव कर दर्जनों मुकदमों में वांछित ओर एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश शहीद को पथराव कर छुड़ा लिया। पुलिस ने इस मामले को लेकर गुरुग्राम सीआईए के इंस्पेक्टर की शिकायत पर लगभग 07 लोगों के नामजद, व 40 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफतार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पप्पू पुत्र कालू, असलूप पुत्र मम्मन, हकमुदीन पुत्र फजरू, शब्बीर पुत्र कालू निवासी घाटा शमसाबाद को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY