गुमशुदा विशाल को उसके परिवार से मिलवाने के लिए ये खबर ज़रूर पढ़े ।

0
1477

दिखाई दे रही यह तस्वीर विशाल तिवारी नाम के 15 वर्षीय लड़के की है । जो 27 फरवरी को निजामुदीन रेलवे स्टेशन से लापता हो गया था। यह लड़का फरीदाबाद की संजय कालोनी का रहने वाला है परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी थी लेकिन अब तक विशाल को ढूंढने में नाकाम रही है । टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के पाठको व जनता से अपील है कि यदि फ़ोटो देखने के बाद आपको ये लड़का दिखाई दे तो उसको अपने पास रखकर उसके पिता को सूचना दे जिनका फोन नंबर नीचे दिया गया है । परिवार बहुत परेशान है कृपया इनकी मदद करे और इस गुमशुदा बच्चे की खबर को जायदा से जायदा फारवर्ड करें । ताकि गुमशुदा विशाल अपने घर जल्दी लौट सके । ( विशाल के पिता का संदेश ) यह बच्चा हमारा 15 साल नाम विशाल तिवारी पिता का नाम प्रभुनाथ तिवारी जो फरीदाबाद का रहने वाला है जो की निजामुद्दीन स्टेशन से गायब है दिनाक 27/02/2019 हमारी मदद करें इसे ढूंढने में please call 8802313827

…….

LEAVE A REPLY