TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,15 दिसंबर। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि 16 से 18 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । गीता जयंती महोत्सव की प्रदर्शनी का शुभारंभ 16 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल करेंगे। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव में तीनों दिन प्रदर्शनी प्रातः 10:00 से शाम 06:00 बजे तक लगाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि गीता जयंती महोत्सव में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा।सेमिनार 16 व 17 दिसंबर को सेमिनार दोपहर बाद 3:00 से 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जबकि 18 दिसंबर को प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने आगे बताया कि 17 दिसम्बर को सास्कृति कार्यक्रम सायं 6:00 से 8:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 18 दिसंबर को दोपहर 12:00 से 12:15 बजे तक वैश्विक गीता पाठ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को शोभायात्रा दोपहर बाद 2:00 से 5:30 बजे तक निकाली जाएगी। शोभा यात्रा एचएसवीपी ग्राउंड से एचएसवीपी मार्केट सेक्टर 17 से होते हुए हुडा कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12 फरीदाबाद तक निकाली जाएगी। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग ले। साथ ही गीता ग्रंथ के श्लोकों का आचरण अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करें।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )