गांव चंदावली के 5 गांव के किसान मुआवजे को लेकर आज से अनिश्चितकालीन धरने पर

0
914
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद के गांव चंदावली के 5 गांव के किसान  मुआवजे को लेकर आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं और सरकार से आर पार की लड़ाई करने की बात कह रहे हैं किसानों की मांगे हैं किसानों का अब तक का 600 करोड़ रुपए का मुआवजा सरकार की तरफ से नहीं दिया गया है और ना ही जो सरकार ने वादा किया था कि आई एम टी की कंपनियों में  एक परिवार को नौकरी दिलाई जाएगी जो कि अब तक सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया है  किसान साफ तौर पर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं.

जब किसानो से बात की गई तो मैंने बताया कि किसानों का बढ़ा हुआ 600 करोड़ पर अभी तक सरकार ने उनको नहीं दिया है और ना ही किसी भी किसान के परिवार को नौकरी लगाई गई है जिसको लेकर किसानों में काफी गुस्सा है और वह आप से धरने पर बैठ गए हैं किसानों ने बताया कि जब तक सरकार बढ़ा हुआ मुआवजा और नौकरी नहीं लग जाती जब तक वह धरने से नहीं उठेंगे और सरकार सेवा आर पार की लड़ाई कर कर रहेंगे

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY