गांव के समीप से देशी शराब की दुकान को हटाने के लिए ग्रामीणों ने किया घंटों प्रदर्शन

0
1191

TODAY EXPRESS NEWS :   बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के   भानमऊ में मौजूद देशी शराब की दुकान  को  हटाने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने घंटों प्रदर्शन करते हुए । देशी शराब की दुकान को गांव से दूर ले जाने के लिए डटे रहे । वही के ग्रामीणों का कहना है कि देशी शराब की दुकान गांव के समीप आ जाने के कारण गांव के बच्चे बिगड़ रहे हैं रहे हैं इसके अलावा वही के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की महिलाएं जब शौच के लिए घर से बाहर जाती है तो शराबियों के द्वारा  भद्दी भद्दी टिप्पणियां की जाती हैं। आपको बताते चलें कि  करीब एक  सप्ताह पूर्व भी सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए देसी शराब की दुकान  को गांव के समीप  से हटाने की मांग करते हुए घंटो प्रदर्शन किया था लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि अभी तक उस  प्रदर्शन का निष्कर्ष ना निकल पाने से  एक बार फिर प्रदर्शन किया  है

वहीं सूत्रों की माने तो  इस देसी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाना तो आम बात है ।  फिलहाल ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला आबकारी अधिकारी को देते हुए गांव के समीप से देसी शराब की दुकान को हटाने की बात कही है। वही देसी शराब दुकान संचालक का कहना है कि जो ग्रामीण यह सब आरोप लगा रहे हैं यह आरोप पूरी तरह से निराधार है और ऐसा कोई मामला  ही नहीं है। लिहाजा  ऐसे संगीन मामले में शासन प्रशासन  को सख्त कदम उठाते हुए उचित कार्यवाही करना चाहिए.

बाराबंकी से श्रवण चौहान 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY