गांव के बिना भारत नहीं, और पंचायती राज के बिना गांव कुछ नहीं: कांग्रेस प्रदेश सचिव साहब खां पटवारी

0
4051

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  पुन्हाना विधानसभा से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कांग्रेस प्रदेश सचिव साहब खा पटवारी ने राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर कहां की गांव के बिना भारत नहीं और पंचायती राज के बिना गांव कुछ नहीं है। हरियाणा कांग्रेस कमेटी के सचिव साहब का पटवारी ने कहा कि उक्त वाक्य पंचायत बनने से पहले माननीय स्वर्गीय कांग्रेस पार्टी के महान नेता राजीव गांधी ने कहा था। उन्होंने कहा है कि आज पंचायती राज दिवस पर ऐसी महान विभूति की याद बार-बार लोगों को दिलों में सता रही है। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार पंचायतों से लेकर प्रदेश स्तर तक पूर्ण विकास करेगी जो कांग्रेस सरकार ने सत्ता में रहकर भी किया था। उन्होंने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने में लगी हुई है मेवात जिले का विकास किया है तो कांग्रेस सरकार ने किया है चाहे वह नलहड़ मेडिकल कॉलेज हो, चाहे ITI हो ,चाहे पुन्हाना उपमंडल हो, चाहे गांव का विकास हो मेवात जिले का भरपूर विकास किया गया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि भोले-भाले लोग भाजपा नेताओं के बहकावे में ना आएं भाजपा नेता कभी मेवात का विकास नहीं करेंगे। कांग्रेस पार्टी ही सच्ची किसान हितेषी पार्टी है। उन्होंने इलाके के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचो को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY