गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल N.I.T.-5 मे सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगायी गयी

0
3279

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल NH-5 फरीदाबाद मे “मिशन एएए” के अंतर्गत छात्राओं की सुविधा हेतु सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की गयी व् महिला स्वास्थ एवं स्वच्छता पर एक कार्यशाला का आयोजन सी.एस.आर. रिसर्च फाउंडेशन , ओ.एन.जी.सीलिमिटेड और रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के सहयोग से किया गया यह कदम संगठन ने विशेष मुहीम के तहत उठाया जिसका उदेश्य महिलाओ को मासिक धर्म संबंधी समस्याओ से जागरूक कराना है मुख़्य अतिथि श्री मति सीमा त्रिखा जी विधायक ने मशीन का उद्घाटन करते हुए कहा की आज समाज महिलाओ की जरूरतों के प्रति संवेदनशील है यह महिलाओ के लिए बहुत आतमसम्मान की बात है छात्राये कभी भी अपनी आकस्मिकआवश्यकताओ की पूर्ति हेतु कभी भी सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन द्वारा प्राप्त कर सकती है साथ ही साथ वेंडिंग मशीन यहाँ की छात्राओं के लिए उपयोगी रहेगी इस अवसर पर फरीदाबाद जिले के 9 स्कूलों को सेनेटरीनैपकिन वेंडिंग मशीन निशुल्क दी गयी.

डायरेक्टर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र दीनदयाल अग्रवाल ने “मिशन एएए” अवेयरनेस, अवेलेबिलिटी और अफ्फोर्डेबिलिटी के माध्यम से महिला स्वास्थ,स्वच्छता और लैंगिक संवेदनशीलता एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है I सी.एस.आर. रिसर्च फाउंडेशन ओ. एन. जी. सी. (ONGC LTD) के सहयोग से देश के कोने कोने मे अब तक लगभग ७०स्कूल एवम कॉलेजो में निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगायी है। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद समार्ट सिटी व स्कूल का धन्यवाद किया श्री अनिल भारद्धाज जी ( एडवाइजर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) ने संगठन के इस कदम की सराहना की और छात्रों की सुविधा के लिए इस पहल को विशेष बताया इस कायर्क्रम में रोटरी क्लब से भूपिंदर विर्दी (प्रेजिडेंट आर.सी एफ स्मार्ट सिटी ), नविन जी , अशोक नेहरा विपिनचंदा, मुकेश सिंघल जी स्कूल की प्रिंसिपल किरण कौशिकने सी.एस.आर. रिसर्च फाउंडेशन व ओ. एन.जी.सी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस तरह की सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन से मासिक धर्म की प्रक्रिया मे जागरूकता फैलाना का प्रयास करने मे मदद मलेगी I कार्यशाला में स्कूल की अध्यापिकाएं, छात्राये , वे अन्य स्टाफ आदि मौजूद रहे


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY