गरीब लोगों की जेब पर डाका डाल रहे हैं पुस्तक विक्रेता व प्राइवेट स्कूल संचालक, प्रशासन मौन

0
3001
stack of books

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात। शिक्षा के नाम पर मेवात जिले में जमकर व्यापार किया जा रहा है एक और तो अभिभावकों से प्राइवेट स्कूल संचालक फीस के नाम से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं दूसरी ओर किताबों व ड्रेस के नाम पर अभिभावकों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। वही जिला शिक्षा विभाग वह जिला प्रशासन भी इसको लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुस्तक विक्रेता अभिभावकों से किताब बेचने के नाम पर भारी भरकम रकम वसूल कर रहे हैं। यहां तक कि एक बात और सामने आई है कि प्राइवेट स्कूल संचालक वह बुक डिपो पुस्तक बेचने वाले विक्रेताओं में आपसी मिलीभगत पूरी तरह से हो गई है। साफ तौर पर कहा जाए कहीं गरीब अभिभावकों को मनचाही फीस के नाम से लूटा जा रहा है। तो कहीं तो किताबों ड्रेस के नाम पर जिला प्रशासन वह शिक्षा विभाग भी इस पर अपनी चुप्पी साधे बैठा है। बड़ा सवाल आखिर कब बंद होगी पुस्तक विक्रेताओं व स्कूल संचालकों की कमीशनखोरी ? वही अभिभावकों ने स्कूल संचालक व पुस्तक विक्रेताओं की इस कालाबाजारी पर जमकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने जिला शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन से मांग की है मेवात जिले मैं अभिभावकों के साथ मची लूट कमीशन खोरी पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY