खेल संगठनो के पदों पर खिलाड़ियों का हक़ – नेताओ को यह पद शोभा नहीं देते – केबिनेट मंत्री विपुल गोयल

0
1245
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फ़ुटबाल टूर्नामेंट में चल रहे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद के नाहर सिंह फ़ुटबाल ग्राउंड पहुंचे और खिलाड़ियों को सम्मानित किया और मंत्री विपुल गोयल ने मैच का आनंद भी लिया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की फरीदाबाद के इस फ़ुटबाल ग्राउंड की दशा सुधारने के लिए वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार है बेशक इस पर दो करोड़ का खर्च भी आएगा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। इसके लिए उन्होंने फ़ुटबाल एसोसिशन को प्रपोजल बनाकर उन्हें देने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा की यहाँ के नाहर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए सरकार ने 75 करोड़ का बजट पास कर रखा है और जल्दी ही यहाँ स्टेडियम के विकास का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में खेलो के लिए बहुत योजनाए बनायी है और लागू की है लेकिन पूर्व की सरकारों ने खेलो के विकास के नाम पर सिर्फ फोटो सेशन करवाए लेकिन काम नहीं किया।
 
फ़ुटबाल के खेल पर अफ़सोस जतलाते हुए कैबिनेटमंत्री ने कहा की दुनिया में फुटबॉल रैंकिंग में भारत की रैंकिंग 102 नंबर पर है जो की बड़े शर्म की बात है और इसके ज़िम्मेदार वह लोग है जो फूटबाल एसोसेशन के अध्यक्ष बने बैठे है और जिनका खेलो से दूर – दूर तक का वास्ता नहीं है. इसलिए ऐसे खेल संगठनो पर नेताओ की बजाये किसी खिलाड़ी को इन पदों पर बैठाया जाना चाहिए ताकि खेलो का भला हो सके. उन्होंने कहा की पूरे देश में एक मात्र हरियाणा सरकार ही ऐसी है जो ओलम्पिक में गोल्ड , सिल्वर और रजत मैडल लाने पर खिलाड़ी को क्रमशः छह करोड़ , साढ़े चार करोड़ और दो करोड़ का इनाम दे रही है.
विपुल गोयल – केबिनेट मंत्री – हरियाणा सरकार  
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY