TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 16 अगस्त। पृथला विधानसभा क्षेत्र के आदर्श गांव अटाली में ग्राम पंचायत द्वारा खेल स्टेडियम में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में हरियाणा स्टाईल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामैंट में लगभग 8 टीमों जिसमें गांव दयालपुर, फंफूदा, गढखेड़ा, बहरौला, अटाली, नंगला, डींग आदि टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामैंट में मुख्यातिथि के रुप में पूर्व चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने शिरकत करके सभी खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर उनकी हौंसला अफजाई की। टूर्नामैंट का फाईनल मुकाबला देर रात्रि तक चला और अंत में 4 प्वाइंट से बहरौला की टीम ने गढख़ेड़ा की टीम को शिकस्त देते हुए 31 हजार की कबड्डी जीती। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि खेलों का मनुष्य के जीवन में विशेष स्थान होता है, खेलों से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार की कुशल खेल नीति का ही परिणाम है कि आज ग्रामीण स्तर पर उभरती प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिल रहा है। गांवों में सरकार खेल स्टेडियम बनवाकर ग्रामीण आंचल में छुपी उन प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रही है, जो संसाधनों के अभाव में आगे नहीं आ पाते। उन्होंने अटाली ग्राम पंचायत की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह हर वर्ष इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करके खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर प्रदान करती है इसके लिए वह प्रशंसा के योगय है। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान करते हुए कहा कि वह खेलों को खेल भावना से खेलकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का काम करे। इसके अलावा सुबह 100 मीटर,200 मीटर व 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर सुरेंद्र तेवतिया ने खिलाडियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रतियोगिता में पहुंचने पर अटाली गांव की मौजिज सरदारी ने सुरेंद्र तेवतिया व अन्य अतिथियों का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर प्रहलाद सिंह सरपंच, प्रताप सिंह, भूपेश रावत, संदीप शर्मा पन्हेडा, प्रकाश भाटी, चौ धर्मबीर सिंह, सुरेंद्र हुडडा, विकास रावत, शिव तेवतिया, मनोज तेवतिया, डा महीपाल सिंह, मास्टर दलीप सिंह, वेदराज प्रधान, रामबीर सिंह, मास्टर धर्मबीर सिंह, गंगाराम उर्फ गंगू, मुकेश मास्टर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )