TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 10 नवम्बर । पृथला विधानसभा के गांव डींग में यूथ क्लब डींग द्वारा प्रो कबड्डी टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामैंट में चंदावली, पंडित क्लब, एनआईटी-5, गौरव क्लब डींग, बीएसए, छांयसा, अनंगपुर, धतीर, सोनीपत, जवां, जवां बी, छोटू यादव क्लब, सागरपुर, लाल सिंह क्लब, ढूंढसा सहित करीब 18 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामैंट में आई 18 टीमों को 9-9 के दो ग्रुपों में बांटा गया, जिनके आपस में मुकाबले हुए। इन मुकाबले में अनंगपुर व जवां टीम के बीच कड़े मुकाबले में अनंगपुर टीम ने बाजी मारी वहीं दूसरे मुकाबला गांव डींग व चंदावली के मध्य हुआ, जिसमें चंदावली ने विजय हासिल की। टूर्नामैंट का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि लेबर फेड के प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने किया। इस दौरान तेवतिया ने खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व टूर्नामैंट में पहुंचने पर गांव डींग की मौजिज सरदारी ने श्री तेवतिया का पगड़ी बांध एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि कबड्डी खेल भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है और इस खेल को लेकर आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह रहता है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग होते है, इससे जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। तेवतिया ने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्पित है। आज शहरी ही नहीं अपितु ग्रामीण स्तर पर भी छुपी हुई प्रतिभाओं को बेहतर मंच उपलब्ध करवाने के लिए स्टेडियमों का निर्माण करवाया जा रहा है वहीं फरीदाबाद के सेक्टर-31 में 70 करोड़ की लागत से बनने वाला खेल स्टेडियम शहर के खिलाडिय़ों के लिए मील का पत्थर साबित होगा और इस स्टेडियम बनने से उभरते खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलेगा। श्री तेवतिया ने खिलाडिय़ों से आह्वान करते हुए कहा कि वह हार-जीत को दनकिनार करते हुए खेल को खेल भावना से खेलें और सदैव अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें। इस मौके पर धर्मवीर नम्बरदार, जवाहर सिंह, भजनलाल, शुगन, अमित यादव, सुभाष गहलौत, चेतन शर्मा, राजेन्द्र गहलौत, भूपेश रावत, संदीप शर्मा पन्हेड़ा, प्रकाश भाटी, जीत सिंह तेवतिया, विकास रावत, प्रहलाद अटाली, हितेश, पंकज, लाल सिंह, प्रदीप चौहान, काका, अमित यादव, विक्रम सरपंच, गुरू जी, राधे, पूर्व सरपंच गिर्राज सिंह, प्रीतम चंद, ज्ञानचन्द सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )