खेत मे शौच को लेकर दबंगों ने घर मे घुसकर पीटा

0
797

TODAY EXPRESS NEWS : कोठी बाराबंकी / कोठी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कहीं  जमीनी विवाद व कहीं खेत में शौच करने को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए पहला मामला खेत में शौच करने को लेकर करीब एक दर्जन दबंगों ने एक  महिला के  घर में घुसकर आधी रात को तोड़फोड़ करते हुए डंडों लाठी से लहूलुहान कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोठी थाना क्षेत्र के इनायतपुर कोटवा का है जहां पर खेत में शौच करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिस में बनवारी लाल मास्टर ननकू मास्टर पवन मास्टर सुभाष अनुदेशक हरिओम, कमला आदि लोगों ने अपने  विपक्षी सियाराम रूपचंद व एक महिला  आदि को  घर में घुसकर डंडे लाठी से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत डायल हंड्रेड व कोठी पुलिस से की जिसके बाद मौके पर पहुंचे  कोठी थाना के सीनियर सब इंस्पेक्टर माजिद फारुखी सलीमुद्दीन सर्वेश  ने दबंगों को पकड़ कर थाने ले आई जिसके बाद दबंगों के ऊपर धारा 147 , 308 ,323,504 के तहत मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । वहीं दूसरी घटना कोठी थाना क्षेत्र के मीरापुर की है जहां पर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए प्राप्त जानकारी के अनुसार बालकराम रामकिशोर मलखान नीलम ने कोठी थाना में तहरीर देकर विपक्षी सुरेश कमलेश के ऊपर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।


बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान के सहयोगी धीरेन्द्र सिंह पटेल

CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY