क्रेडिट कार्ड की मदद से पुलिस ने गायब हुए स्कूली छात्र को ढूंढकर परिजनों के हवाले किया

0
760

TODAY EXPRESS NEWS : आमतौर पर यही सुना जाता है कि एक क्रेडिट कार्ड  के कारण धोखाधड़ी हो रही है। लेकिन इसी क्रेडिट कार्ड ने गायब हुए बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाने का काम किया। पुलिस अधिकारी भी  यह मान रहे हैं कि अगर क्रेडिट कार्ड का मैसेज नहीं आता तो बच्चे को ढूंढने में उनके लिए काफी परेशानी खड़ी हो जाती। कल देर शाम फरीदाबाद की सेक्टर 3 कि हुड्डा कॉलोनी से गायब हुए सातवीं कक्षा के बच्चे को पुलिस ने कुछ ही घंटे में दिल्ली एयरपोर्ट से ढूंढ निकाला। अब यह बच्चा परिजनों को सौंप दिया गया है जिससे परिजन भी काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। आंखों में आंसू  और  परिजनों की खुशी साफ तौर पर यह बताने के लिए काफी है कि कल गायब हुए उनके बच्चे अनन्य आदिल के मिलने से उन्हें कितनी खुशी हो रही है। दरअसल  सेक्टर 3 के अग्रवाल पब्लिक स्कूल में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाला अनन्या दिल कल शाम करीब 6:30 बजे घर से गायब हो गया। आदिल जब घर से गायब हुआ तो उस समय उसके परिजन घर पर नहीं थे। घर पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि घर का सारा सामान फैला हुआ है और आदिल भी घर पर नहीं है। इसकी जानकारी तुरंत परिजनों ने पुलिस को दी। ढूंढते हुए पुलिस जब गुड़गांव नहर पर पहुंची तो वहां  साइकिल पड़ी पाकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। साइकिल नहर के किनारे पाकर पुलिस ने समझा कि शायद  आदिल  नहर में गिर गया है। लेकिन तभी आदिल की माँ रश्मि के मोबाइल पर उसके क्रेडिट कार्ड का एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि उसके क्रेडिट कार्ड से एक एयरपोर्ट  की टिकट बनाई गई है और सुबह आदिल हवाई जहाज से बेंगलुरु के लिए रवाना होगा। पुलिस ने आव देखा न ताव और निकल लिए दिल्ली हवाई अड्डे की तरफ। वह पुलिस ने एयरपोर्ट के अंदर बैठे आदिल को  बरामद कर लिया और पुलिस के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। एसीपी बलवीर सिंह की मानें तो यह सही है कि साइकिल को नहर पर पाकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए थे। लेकिन तभी रश्मि के मोबाइल पर आए क्रेडिट कार्ड के मैसेज ने पुलिस को राहत देने का काम किया। एसीपी की मानें तो आदिल ने अपनी मम्मी के क्रेडिट कार्ड से  बेंगलुरु जाने के लिए हवाई अड्डे से ही टिकट बुक कराई थी। यदि परिजनों के पास यह संदेश नहीं आता तो  एक लंबी मुसीबत पुलिस के लिए खड़ी हो जाती। एसीपी की मानें तो  अब यह बच्चा परिजनों को सौंप दिया है। वहीँ बच्चे को अपने पास पाकर माता पिता ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे है. लेकिन जब उनसे बात की गयी तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ़ इंकार कर दिये लेकिन आफ दा रिकॉर्ड माता – पिता ने पुलिस का धन्यवाद किया जिनकी मदद से आज उनका बेटा उन्हें मिल गया.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY