क्रिकेट स्टेडियम के विस्तार के चलते बास्केट बाल ग्राउंड को नहीं उजाड़ा जाएगा : विपुल गोयल केबिनेट मंत्री

0
880

TODAY EXPRESS NEWS : 115 करोड़ रूपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय राजा नाहर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के होने वाले विस्तार से राजा नाहर सिंह ग्राउंड में बने बास्केट बाल ग्राउंड  को नहीं उजाड़ा जाएगा। यह बयान कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल ने आज बास्केट बाल ग्राउंड में पहुंचकर बास्केट बाल एसोसिशन और खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए दिया। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा की क्रिकेट स्टेडियम के विस्तार को लेकर बास्केट बाल ग्राउंड से कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी बल्कि उसे और आधुनिक सेवाओं से तैयार करवाया जाएगा। वहीँ इस मौके पर केबिनेट मंत्री ने बास्केट बाल खेला और एक स्कोर भी बनाया।

गौरतलब है की यहाँ स्थित अंतर्राष्ट्रीय राजा नाहर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम वर्ष 2006 से गुमनामी के अँधेरे में गुम हो गया था और यहाँ कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला जा रहा था. जिसके चलते स्टेडियम की हालत जर्जर हो चुकी थी. अभी हाल ही में सीएम घोषणा और मंत्री विपुल गोयल के प्रयासों से सरकार द्वारा इस स्टेडियम के विस्तार के लिए 115 करोड़ रूपये मंजूर किये गए है जिसका शुभारम्भ आगामी 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे। इसी स्टेडियम के परिसर से लगते बास्केट बाल ग्राउंड के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों को यह चिंता सताने लगी थी की कहीं स्टेडियम के विस्तार के चलते बास्केट बाल ग्राउंड ख़तम न हो जाए. इसी डर के चलते उन्होंने आज केबिनेट मंत्री विपुल गोयल को ग्राउंड पर आमंत्रित किया था. यहाँ पहुंचे केबिनेट मंत्री ने उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा की क्रिकेट स्टेडियम के विस्तार को लेकर बास्केट बाल ग्राउंड से कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी बल्कि उसे और आधुनिक सेवाओं से तैयार करवाया जाएगा।   वहीँ इस मौके पर केबिनेट मंत्री ने बास्केट बाल खेला और एक स्कोर भी बनाया।  इस अवसर पर बास्केट बाल एसोसिशन के सचिव ने बताया की क्रिकेट स्टेडियम के विस्तार को लेकर उन्हें डर पैदा हो गया था की कहीं इस विस्तार के चलते उनके बास्केट बाल ग्राउंड को ख़तम न कर दिया जाए. जिस पर आज केबिनेट मंत्री ने यहाँ पहुंचकर सभी खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है की स्टेडियम के विस्तार के चलते बास्केट बाल ग्राउंड से कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी बल्कि इस ग्राउंड को अन्य सुविधाओं से लैस करके आधुनिक भी बनाया जाएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY