क्राईम ब्रांच बडखल ने लुट की वारदात को सुलझाया।

0
870

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच बडखल निरीक्षक विमल कुमार व उनकी टीम ने तिगांव में बंदूक की नोक पर शराब के ठेके पर शराब की बोतलें लुटने वाले युवक को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफतार किया गया आरोपी नरेश कुमार उर्फ रिंकू पुत्र कर्मबीर निवासी गांव जसाना का है। सी.आई.ए बडखल प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि 6 सितंबर को नरेश कुमार व जय प्रकाश ने गांव तिगांव में शराब के ठेके पर लुट की थी। और दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसपर थाना तिगांव में मुकदमा नं0 100 दिनांक 07.07.17 धारा 392,397,323,506 आई.पी.सी के तहत दर्ज किया गया था। आरोपी नरेश के पास से एक बाईक और एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY