TODAY EXPRESS NEWS : मेवात से हापुड़ ले जाई जा रही करीब 700 गायों की खाल से भरा ट्रक फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गऊ रक्षक सेवा वाहिनी की मदद से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। खाल को ले जाने वाले ट्रक ड्राइवर सहित कुल दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के इंचार्ज आनंद सांगवान की माने तो गौरक्षा सेवा वाहिनी से उन्हें सूचना मिली कि गायों की खाल से भरे एक ट्रक को मेवात से हापुड़ ले जाया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक में सवार राजू उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया।उन्होंने बताया की केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब आगे ली कार्यवाही में जुट गयी है. गौ रक्षक सेवा वाहिनी के प्रधान अशोक बाबा की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि गउ तस्कर गायों को भर कर ले जा रहे हैं। उन्होंने क्राइम ब्रांच की मदद ली और नेशनल हाईवे पर जेसीबी कंपनी के पास रखो रिक्वायर तो उसके अंदर से खून निकल रहा था। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )