क्राइम ब्रांच बड़खल ने गृह भेदन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

0
1305

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) क्राइम ब्रांच बड़खल की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह वही शातिर ग्रह भेदन गिरोह के तीन शातिर चोर है जो ताला बंद मकानों में रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. जिसके चलते फरीदाबाद में इस गिरोह का आतंक लम्बे समय से चल रहा था और पुलिस के लिए इन्हे पकड़ना एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. जब इस गिरोह को पकड़ने की ज़िम्मेदारी बड़खल क्राइम ब्रांच को दी गयी तो क्राइम ब्रांच इंचार्ज अनिल छिल्लर की टीम ने कार्यवाही करते हुए इस गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. क्राइम ब्रांच बड़खल के इंचार्ज अनिल छिल्लर ने बताया की उनकी टीम ने गृह भेदन गिरोह के तीन शातिर चोरो को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो पिछले लम्बे समय से ताला बंद घरो की रैकी कर रॉड के माध्यम से ताला तोड़कर घरो में घुस जाते थे और जेवरातों पर हाथ साफ़ किया करते थे. इंचार्ज ने बताया की पकडे गए आरोपियों के नाम अमन , पवन और राम सिंह है इसके अलावा संजय वर्मा नामक ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया गया है. इंचार्ज ने बताया की यह गिरोह इतना शातिर है की चुराए गए गहनों को कैश करने के लिए यह चोर मणप्पुरम और मोटूथ गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में गिरवी रख दिया करते थे जिसके एवज में उन्हें चुराए गए पैसो के बदले अच्छी रकम आसानी से मिल जाती थी. इंचार्ज ने बताया की चूँकि गोल्ड फाइनेंस कंपनी चांदी के जेवरात की खरीद नहीं करती तो यह लोग संजय वर्मा नाम के एक ज्वेलर को चाँदी के गहने बेच कर रूपये कैश करते थे. उन्होंने बताया की गिरोह के तीन सदस्यों सहित उक्त ज्वेलर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है.


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY