क्राइम ब्रांच बीपीटीपी ने भैस चोर गिरोह को गिरफ्तार किया !

0
2445

TODAY EXPRESS NEWS : पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो व् डीसीपी क्राइम लोकेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी Inspector संदीप कुमार वा उनकी टीम ASI, विजय कुमार ASI अमर सिह ,ASI सजीव कुमार ,HC सुनील, HC अमर सिह ,सिपाही सजय, सिपाही नेपाल ,सिपाही अजमेर ,सिपाही कुलदीप ,सिपाही खालिद ने भैस चोरी करने वाले गिरोहो के दो अपराधियो को पकडने बडी सफता हासिल की. आरोपी दिन के समय भैंसों की रेकी करते थे । रात के समय चोरी के वाहन में भैंसों को चुरा कर ले जाते थे। वारदात के समय ये 5-6 की संख्या में आते थे और  भैंसों को वाहन में चढ़ाने में एक्सपर्ट है। ये भैंसों को 1 से 2 minute में चढ़ा लेते है।  अरोपीयान के खिलाफ पहले भी कई मुक्दमे हरियाणा दिल्ली व राज्यस्थान मे दर्ज रजिस्टर है. एक आरोपी का नाम – जाबीद उर्फ़ जबी धौज और अमीन यह दोनों सैक्टर 55 फरीदाबाद थाना के अंतर्गत रहने वाले बताये जा रहे है.  दोनो अरोपीयान का अदालत से पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया गया है. आरोपियों को आज रिमांड के लिए अदालत किया जाएगा। इस भैंस चोर गिरोह के 3 सदस्य की गिरप्तारी बकाया है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY