ब्रेकिंग न्यूज़ : बीपीटीपी क्राइम ब्रांच टीम को मिली बड़ी कामयाबी- शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार

0
1723

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) क्राइम ब्रांच बीपीटीपी पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह चारों बेहद ही शातिर बदमाश है जो पलक झपकते ही चेन स्नेचिंग और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने में माहिर है। इतना ही नहीं घरों के ताले तोड़कर वहां से नकदी व सामान चोरी करने तथा वाहनों को चोरी करने में भी यह सभी एक्सपर्ट है। मूल रूप से फरीदाबाद के बड़खल गांव में रहने वाले चारों बदमाश एक गिरोह बनाकर इन घटनाओं को फरीदाबाद जिले के अलग-अलग हिस्सों में अंजाम दे रहे थे। लेकिन इस बार इस गिरोह का एक साथ ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पूछताछ करने पर मालूम चला कि इस गिरोह के तीन सदस्य और इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन्होंने पिछले कुछ दिनों में भारी घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ₹95000 नकद, दो स्कूटी, 4 मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और एक सोने की चेन भी बरामद की है। ग्रहों के मुखिया की माने तो उन्होंने यह सभी वारदातें फरीदाबाद में ही है और इससे पहले भी कहीं पकडे भी नहीं गए हैं। आरोपी अपने किए पर पछतावा की बात कह रहे हैं।

वही सेन्ट्रल जोन के इंचार्ज जितेंद्र यादव की माने तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया और पूछताछ में इन्होंने 12 घटनाओं को कबूला है। इनसे नकदी, चैन, मोबाइल फोन और 6 वाहन भी बरामद कर लिए गए हैं। अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। हो सकता है और भी वारदातों का खुलासा इनसे हो जाए।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY