TODAY EXPRESS NEWS : क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम ने एक ऐसे गिरोह का किया पर्दाफाश जो ई रिक्शा ड्राइवर को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला लूट लेते थे ई -रिक्शा। क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम संदीप मोर ने Dcp अपराध फरीदाबाद IPS श्री लोकेंद्र सिंह के दिशानिर्देश पर कार्य करते हुए 3 अपराधियो को गिरफ्तार किया है।पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री लोकेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपियों ने फरीदाबाद शहर में लुट की दो वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है।आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ पर बतलाया है की हम रात के समय फरीदाबाद शहर के बाई पास रोड पर ई रिक्शा चालकों को अपना शिकार बनाते है उनकी ई रिक्शा को किराए पर बुक करके किसी सुनसान एरिया में ले जा कर ई रिक्शा के ड्राइवर को नशीला प्रदार्थ चाय , कोल्डड्रिंक इत्यादि में पीला देते थे ओर ड्राइवर को नशा होने के बाद उसकी ई रिक्शा पैसे वगेरह लूट लेते थे । तीनों आरोपियों को एचपीसी चौक से गिरफ्तार किया गया था तो फिर से वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
फरीदाबाद की दो व दिल्ली की एक वारदात को सुलझाया गया।
1. मुकदमा न0 860/17 धारा 379A थाना सैक्टर 31
2. मुकदमा न0 236/18 धारा 379 A/328/34 IPC थाना सराय ख्वाजा
3. मुकदमा no 697dt 14 6/18 u/s 379 ipc ps मंगोलपुरी।
1. निजाम पुत्र जुबेर खान गांव व थाना काली बाग जिला चंपारण बिहार हाल किराएदार लाल कुआं दिल्ली
2. अख्तर शाह पुत्र अमीन साईं निवासी घरबरा थाना प्रतापपुर चतरा झारखंड हाल भजनपुरा गामडी जमनापार दिल्ली
3. नरेंद्र कुमार पुत्र रामचंद निवासी मकान नंबर 208 गली नंबर 1 गौतमपुरी थाना सीलमपुर दिल्ली
पुलिस टीम : इंस्पेक्टर संदीप मोर, Asi अनूप ,Asi सतीश ,Easi दीपक, सिपाही प्रदीप ,सिपाही योगेश
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से एक ई रिक्शा व दो ई रिक्शा बैटरी और 5000 रुपये बरामद कर कर जेल भेज दिया गया है। मंगोलपुरी दिल्ली से लूटी हुई ई रिक्शा के बारे में दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )