TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच पुलिस टीम की गिरफ्त में नजर आ रहा है यह अजरोंदा का रहने वाला वहीं आरोपी दीपक है जिसने हाल ही में नगर निगम के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग को धमकी भरा पत्र भेजकर 5 लाख की रंगदारी मांगी थी क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 इंचार्ज संदीप मोर ने 24 घंटों के अंदर ही आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इंचार्ज संदीप मोर की मानें तो पिछले साल मनमोहन गर्ग के बेटे सिद्धार्थ के साथ अजरोंदा के रहने वाले आरोपी दीपक का झगड़ा हो गया था जिसमें सिद्धार्थ ने पुलिस में केस किया हुआ है । उसी केस को वापिस लेने के लिए आरोपी दीपक ने धमकी भरा पत्र मनमोहन गर्ग को भेजा और साथ में 5 लाख भी मांगे । आरोपी दीपक पर दो अपराधिक मामले पहले से भी दर्ज हैं फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड मांगा है इस बीच धमकी भरे पत्र की हैंड राइटिंग आरोपी की हैंडराइटिंग से मिलाई जाएगी ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )