कौन होगा नंबर 1 ड्रामेबाज सीजन 3 का विजेता ?

0
1172

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT / Ajay verma )  जब कोई बच्चा ड्रामा या डांस करता है तो उससे मिलने वाला एंटरटेनमेंट का जवाब नहीं होता- ट्राईविजन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड एवं विजय भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत नंबर वन ड्रामेबाज सीजन 3 में यही मजा दे रहे हैं , यही नहीं हिंदुस्तान में पहली बार अनाथ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिल रहा है।

नंबर वन ड्रामेबाज के जज पैनल में वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा, बॉलीवुड अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी, निर्माता विजय भारद्वाज, कोरियोग्राफर सिद्धेश पई एवं स्टेफी भारद्वाज है। यही नहीं कॉमेडियन सुनील पाल एवं इंदु सरकार मूवी में काम कर चुकी जश्न अग्निहोत्री होस्ट कर रही है।

   यह शो E24 चैनल पर 11 मार्च से 8: 30 बजे प्रसारित हो रहा है ,जैसे जैसे इसके पड़ाव आगे बढ़ते गए तो शो और बेहतर और रोमांचक होता गया। नंबर वन ड्रामेबाज सीजन 3 में ग्रैंड फिनाले में पूरे भारतवर्ष से 10 बच्चे आगे गए हैं। यह 10 बच्चे जो ग्रैंड फिनाले में गए हैं उनके नाम निम्नलिखित है

  1. नितिन (अनाथ) – करनाल हरियाणा
  2. सार्थक अग्रवाल – दिल्ली
  3. दीपप्रभा – बिहार
  4. ग्रीश मजीठिया – औरंगाबाद महाराष्ट्र
  5. निशांत (अनाथ) – गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
  6. आशना गोगोई – आसाम
  7. मोहित सिंह – पानीपत हरियाणा
  8. रिद्धि पटेल – गुजरात
  9. मेघा कॉर – अंडमान निकोबार
  10. गुलफाम (अनाथ) – गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

इस बार देखना यह है की सीजन 1 के विजेता  गाजियाबाद से शिवांगी त्यागी थी, सीजन 2 की विजेता नोएडा से नादिया जिंदल थी अब इस शो का विजेता इनमें से कौन बनता है? शो का विजेता 22 जुलाई को घोषित किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले में आपको भरपूर मनोरंजन मिलेगा क्योंकि इसमें लूथी और डॉ गुलाटी भी अपना जलवा बिखेरेंगे।


( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )

CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY