TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सर्दी और कोहरे का कहर आज भी फरीदाबाद में देखने को मिला । नेशनल हाइवे हो या अंदरूनी हिस्सा सब जगह कोहरे का कहर देखने को मिला । भारी कोहरे के कारण सड़को पर गाड़ियां रेंग रेंग कर चलती दिखाई दी । वही सर्दी से बचने के लिए लोग जगह जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचते हुए दिखाई दिए ।
सर्दी और कोहरे इस दोहरे अटैक के कारण जहां अपने काम पर जाने वाले लोगो को सर्दी के कारण सुबह उठने से लेकर आफिस जाने तक के लिए परेशानी हो रही है वहीं बढ़ती ठंड के चलते बुज़ुर्गो ओर बच्चो के लिए सर्दी असहनीय होती जा रही है । जब इस बारे में कुछ लोगो से बात की गई तो लोगो ने बताया कि वह जॉब करते है और सर्दी और कोहरे के कारण बेहद परेशनियानो का सामना करना पड़ रहा है । जिसके चलते उन्हें सुबह बहुत जल्दी उठना पड़ता है क्योंकि कोहरे के कारण वाहनों का आना जाना मुश्किल हो जाता है । वहीं अन्य लोगो ने बताया की सर्दी इतनी बढ़ गयी है कि वह अलाव जलाकर आग ताप रहे है ओर ठंड इतनी है कि वह किसी भी कीमत पर आग से दूर नही रह सकते है क्योंकि ठंड तो आगे और बढ़ेगी ।