कोठी कस्बे में बड़े घूम धाम से मनाया बड़े मंगल का पर्व

0
1459
TODAY EXPRESS NEWS ( उत्तर प्रदेश ) बाराबंकी के कोठी कस्बे के कई जगहों पर बड़े मंगल के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कोठी थाने के श्री राम जानकी मंदिर पर शानदार जबाबी कीर्तन व विशाल भंडारा किया गया इसके अलावा बड़ी धूमधाम से बड़े मंगल के शुभ अवसर पर जय हो जय हो जय  तेरी ये बजरंगबली के गाने बजा कर भंडरा को सम्पन्न किया। आयोजक पवन मिश्रा ने बात करते हुए बताया कि ये  भंडारा सभी  क्षेत्र वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें सभी लोगों ने अपना आर्थिक व श्रमदान दान करके  सहयोग किया । इसके अलावा मंगलवार की शाम कोठी थाना परिसर में शानदार जवाबी कीर्तन का  आयोजन किया गया।  इस अवसर पर विनोद कुमार विश्वकर्मा आशीष गुप्ता पिंटू वर्मा आनंद पाठक दीपक धीमान सुभाष कनौजिया शेर बहादुर आदि लोग मौजूद रहे
 बाराबंकी से श्रवण  चौहान के साथ धीरेन्द्र पटेल 

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY