कॉमनवेल्थ में फरीदाबाद के मुक्केबाज़ गौरव सोलंकी को गोल्ड जीतने के लिए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बधाई दी

0
1894

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) आंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जहाँ देश प्रदेश वासियो को बाबा साहिब की जयंती पर शुभकामनाये दी वही उन्होंने फरीदाबाद के मुक्केबाज़ गौरव सोलंकी को आयरलैंड के खिलाड़ी को मात देकर मुक्केबाज़ी में जीता गोल्ड जीतने के लिए बधाई दी है. वहीँ मंत्री गोयल ने हरियाणा की खेल नीति की सराहना करते हुए कहा की सरकार की अच्छी खेल नीति के चलते सबसे जायदा मैडल कॉमनवेल्थ गेमों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने ही जीते है. उन्होंने पूर्व की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा की पिछली सरकारों की कोई खेल नीति नहीं थी. जबकि उनकी सरकार में खेलो के लिए बेहतरीन खेल नीति बनाई गयी है और उसे और भी बेहतर कैसे बनाया जाए इस पर खेल मंत्री भी भरसक प्रयास कर रहे है.   


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY