कॉकलियर इम्प्लांट योजना के तहत स्वर स्वागतम कार्यक्रम का आयोजन – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की

0
1636

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma )फरीदाबाद 6 मई दिव्यगता के प्रभाव को आधुनिक तकनीकी के सहयोग से कम किया जा सकता है। यह विचार केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कन्वेन्शन हाल में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आयोजित  स्वर स्वागतम मूक से स्वर तक समारोह मे उपस्थित जनसमूह को सम्बोदित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि दिव्यगता  व्यक्ति के साथ साथ उसके परिवार की सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक विकास को प्रभावित करती है। निर्धन परिवार, बालिका व महिला पर भी इसका प्रभाव अधिक होता है जो इसके आधुनिक प्रौद्योगिकी के खर्चे को वहन करने में असमर्थ होते है। ऐसे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आज शुरू किये गये स्वर्ण स्वागतम मूख से स्वर तक समारोह में आये बधीर बच्चो के लिए ककलीयर इनप्लांट अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी निर्धन लोगों के लिए सुगमय बनायी जानी चाहिए। भारत सरकार ने एटिप योजना शुरू की है। जिसमें निर्धन लोगों के लिए उन्नत सहायक संयंत्रों ओर उपकरणों का निशुल्क वितरण शामिल है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता के प्रभाव को समाप्त करने एवं कम करने में आधुनिक तकनीकी को प्रयोग में लाया जा रहा है। दिव्यंगता की शीघ्र पहचान करने के लिए आधुनिक तकनीकि को प्रयोग में लाकर इसके भविष्य में होने वाले बुरे प्रभाव को खत्म किया जा सकता है।    उन्होंने कहा कि कक्लीयर इनप्लांट की लागत 10 लाख रूपये से अधिक है। सरकार की इस योजना के तहत इन प्लांट लागत 4 लाख रूपये से कम लायी गयी है। अब सरकार पोस्ट ओपरेटिव थेरेपी और मैपिग सहित कक्लीयर इनप्लांट सर्जरी और चिकित्सा पश्चात पुर्नवास सहयाता के लिए प्रति बच्चा 6 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया करा रही है। कोक्लीयर इनप्लांट होन के बाद एक बधिर बच्चा अन्य आम सुनने वाले बच्चो की तरह बात कर सकता है। वह विद्यालय जा सकता है, पढ सकता है और उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना उज्जवल भविष्य बना सकता है। इस प्रकार के बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोडने के उददेश्य से शुरू किये गये इस अभियान में शामिल सभी अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने में इसके प्रचार प्रसार में अपना अधिक से अधिक सहयोग दे और औद्योगिक संगठनो से भी इस सम्बंध में सहयोग करने का आव्हान किया।    कार्यक्रम के अंत में समाजसेविका सुषमा गुप्ता ने अतिथियो का आभार जताते हुए कहा कि यह योजना समाज के जरूरतमंद परिवारो के लिए महत्वकांक्षी योजना है जिसका अधिक से अधिक लाभ लिया जाना चाहिए। इस अवसर पर फरीदाबाद उपायुक्त  अतुल कुमार द्विवेदी, दिव्यांग सशसक्तिकरण विभाग की सचिव शंकुन्तला डौले गैम्बलिंग, भारतीय रैडक्रास सेासायटी के महासचिव डी.आर.शर्मा, हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ डा. राकेश गुप्ता, अध्यक्ष सर्वोदय अस्पताल, डा. ए.के. सिन्हा, निदेशक अली जावर जंग, प्रमोद गुप्ता, बी बी कथूरिया, सुनीता शर्मा सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित थे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY