TODAY EXPRESS NEWS : बरसों से जर्जर बिजली के तारों से जूझ रहे ओल्ड फरीदाबाद निवासियों के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने 22 करोड रुपए की सौगात दी है मंत्री ने पूरे ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के पुराने तारों को बदलवाने के लिए नई बिजली के खंभे लगवाने के लिए और कंडम हो चुके ट्रांसफार्मरों को बदलवाने के लिए 22 करोड़ रुपए की लागत का शुभारंभ किया है ओल्ड फरीदाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री का लोगों को सुविधा देने पर जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया गया और समस्या का समाधान करने पर धन्यवाद किया गया जहां विपुल गोयल ने कहा कि विद्युत विभाग से संबंधित जो भी समस्या है उसको 22 करोड़ की लागत से दूर कर दिया जाएगा साथ ही पूरे क्षेत्र में नई एलइडी लाइट भी लगाई जाएंगी वहीं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि करण दलाल और अभय सिंह चौटाला आरोप और प्रत्यारोप में बीजेपी को बीच में ला रहे हैं उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है वह दोनों ही आपस में इस मामले से निपटे। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ख़ास तौर पर मौजूद रहे वहीँ भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )