कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घर गणपति दरबार में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

0
1581

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ पर जब मुझे बताया गया कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घरगणपति उत्सवचल रहा हैऔर उन्होंने मुझे आमंत्रित कियातो मुझे लगाकि स्वच्छता ही सेवा अभियानतो बहाना है गणपति बप्पा नेअपना आशीर्वाद देने के लिए ही मुझे फरीदाबाद बुलाया है । यह विचार केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घर चल रहे गणपति उत्सव में प्रकट की जहां उन्होंने गणपतिकी सुबह की महा आरती में पूजा करउनका आशीर्वाद लिया । राजनाथ सिंह ने कहा कि गणपतिबाबा के दरबार में उन्होंनेसमृद्ध भारत के निर्माण की प्रार्थना की है । उन्होंने भगवानगणेश जी के दरबार में सभी सेनए भारत के निर्माण के लिए अपने कर्तव्य निभाने का संकल्प लेने की भी अपील की । राजनाथ सिंह ने भव्य गणपति उत्सव के आयोजन के लिएउद्योग मंत्री विपुल गोयल को बधाई दी ।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह स्वच्छता ही सेवाअभियान के तहत ओल्ड फरीदाबाद की अनाज मंडी मेंआए थे जिसके बाद वहउद्योग मंत्री विपुल गोयल के घर गणपति दरबार में पहुंचे । विपुल गोयल ने इस मौके परराजनाथ सिंह को भगवान गणेश की प्रतिमा देकर सम्मानित किया । उन्होंने राजनाथ सिंह कागणपति उत्सव में आने के लिए आमंत्रण स्वीकार करने के लिए आभार व्यक्त किया । राजनाथ सिंह की तारीफ करते हुए विपुल गोयल ने कहाकीउनके नेतृत्व में हमारे जवानों ने आतंकवाद और नक्सलवाद की पिछले साल में कमर तोड़ दी है । विपुल गोयल ने कहा कि राजनाथ सिंहभारतीय जनता पार्टी केकार्यकर्ताओं के लिएएक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं जिनके अध्यक्ष रहते ही भारतीय जनता पार्टी की 2014 मेंपहली बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी । इस मौके पर गणपति बप्पा के भजनों के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म का भी मंचन किया गया। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा बीजेपी के नेता राजेश नागरनरेंद्र गुप्ताअमन गोयल,खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मामार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्रीपार्षद नरेश नंबरदार,छत्रपाल,सुरजीत अधानासुभाष आहूजाकुलबीर तेवतियासचिन ठाकुर, डॉ कुलदीप जयसिंह, वैभव घईप्रिंस शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY