कैंटर में सीक्रेट केबिनेट में छुपाई थी 203 पेटी अंग्रेजी शराब – एसएचओ वेद प्रकाश

0
1683
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )  सारन थाना पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह वही ड्राइवर कासिम है जो बीती रात कैंटर द्वारा तस्करी की शराब ले जाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शराब तस्कर इतने शातिर थे की उन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए कैंटर के अंदर एक सेक्रेट केबिन पार्टीशियन करके बना रखा था. तस्करो ने कैंटर के अंदर काला पेंट करवा रखा था ताकि सीक्रेट केबिन किसी को नज़र ना आये. थाना इंचार्ज ने बताया की उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की अंग्रेजी शराब से भरा एक कैंटर सारन थाना इलाके से निकलेगा इस पर उन्होंने नाका लगाकर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान उन्हें कैंटर आता हुआ दिखाई दिया लेकिन जब उसे रोकने की कोशिश की गयी तो ड्राइवर ने कैंटर लेकर भागने की कोशिश की लेकिन उसे पीछा करके काबू कर लिया गया. जब कैंटर की तलाशी ली गयी तो वह अंदर से खाली था. काफी गहनता के साथ जांच करने पर पुलिस को ख़ास तौर पर पार्टीशियन करके अंदर बनाया हुआ कैबिन दिखाई दिया। जब उसे खोला गया तो उन्हें तस्करी के लिए ले जाई जा रही 203 पेटी  अंग्रेजी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया की इस मामले में कैंटर समेत ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर से गहन पूछताछ की जा रही है की आखिरकार इस कैंटर का मालिक कौन है और कब से यह लोग शराब तस्करी के मामले में लिप्त है.
 
वेदप्रकाश – एसएचओ – थाना सारन 
 
इस शराब तस्करी के बारे में जब पकडे गए आरोपी ड्राइवर कासिम से बात की गयी तो उसने बताया की वह सिर्फ ड्राइवरी का काम करता है और उसका काम सिर्फ इतना है की वह इस कैंटर को फरीदाबाद से बाहर जाकर छोड़ देता है जहाँ दुसरा ड्राइवर इसे लेकर जाता है उसने माना की यह शराब यूपी में ले जाई जा रही थी. 
          
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY