TODAY EXPRESS NEWS : हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रवक्ता एवं महावीर इंटरनेशनल वीरा सेंटर, बल्लबगढ़ की चेयरपर्सन सीमा जैन की अगुवाई में केरल बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए अग्रवाल धर्मशाला, चावला कॉलोनी, बल्लबगढ़ में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया इसमें सभी शहरवासी दरियादिली दिखाते हुए खाद्य पदार्थ, कपड़े, मैग्गी, बिस्कुट, रश्क, मसाले, पानी की बोतलें अनाज व अन्य जरूरत व आम प्रयोग में आने वाला सामान दान किया। ये शिविर सोमवार व मंगलवार दो दिन के लिए लगाया गया और आज बड़ी मात्रा में राहत सामग्री को ट्रक द्वारा रवाना कर दिया गया, इस कार्य को सफल बनाने में सभी शहरवासियों का भरपूर सहयोग रहा और विशेष रूप से महिलाओं ने इस कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग किया और अन्य घरेलू सामान के साथ साथ सेनेटरी नेपकिन के 1500 पैकेट भी दान किये शहरवासियों ने स्वेच्छा से दिल खोलकर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए सहयोग किया और इसमें न सिर्फ बल्लबगढ़ बल्कि फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से समाजसेवियों ने सहयोग किया राहत शिविर को सफल बनाने में सुनीता फागना, कल्पना गोयल, छवि मटनेजा, सुषमा गर्ग, मधु सिंह, प्रिया जैन, अन्नू जैन, अंजना के साथ साथ पवन जैन, रणधीर, नरेश मंगला, सुनील मंगला, नरेश अग्रवाल, महावीर जैन, मनोज जिंदल का विशेष सहयोग रहा. सीमा जैन ने बताया कि उन्होंने राहत सामग्री में 800 किलो आटा, 700 किलो चावल, 150 किलो चीनी, 15 किलो चायपत्ती, 150 किलो दाल, 10 कट्टे पोहा, 60 लीटर रिफाइन्ड, 200 बोतल पानी, 150 बोतल जूस, 2500 पैकेट बिस्कूट, 200 हैंड टॉवल, 10 कार्टुन नमकीन, 200 साबुन की टिक्की, 500 पैकेट मैग्गी, सभी मसाले, मोमबत्ती माचिस के अलावा बड़ी मात्रा में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के कपडे, चादर, जूते चप्पल जैसे सभी सामान बडी मात्रा में राहत सामग्री भेजी गई
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )