TODAY EXPRESS NEWS : पंचकूला -25 अगस्त – हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाढ़ प्रभावित केरल में चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है। पुलिस महानिदेशक, श्री बी एस संधू ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर बाढ़ के कारण केरल के लोगों को जीवन और संपत्ति के भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और हरियाणा पुलिस संकट की इस घडी में केरल के लोगों के साथ खडी है। चल रहे राहत और पुनर्वास प्रयासों के समर्थन में राज्य पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी आगे आए हैं और इसी संदर्भ में उन्होनें स्वेच्छा से एक दिन का वेतन इक्टठा करके 5 करोड 5 लाख रुपये की मदद करने का निर्णय लिया है। D G P संधू ने स्वैच्छिक योगदान के लिए राज्य पुलिस के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )