केरला बाढ़ पीड़ितों के लिए केबिनेटमंत्री विपुल गोयल ने हरी झंडी दिखा किये खाद्यय सामाग्री के दो ट्रक रवाना

0
719

TODAY EXPRESS NEWS : केरला बाढ़ पीड़ितो के लिए आज फरीदाबाद से खाद्य सामाग्री के दो ट्रक रवाना किये गए। केबिनेटमंत्री विपुल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर खाद्य समाग्री से भरे ट्रकों को रवाना किया। यह खाद्यय सामाग्री  एनसीआर की मशहूर परफेक्ट बेकरी के सौजन्य से भेजी गई। इस मौके पर भारी संख्या में लोगो ने शिरकत की ओर बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की। इस खाद्यय सामग्री में मुख्य तौर पर मफिन एगलैस केक भेजे गए । जो दो महीने तक इस्तेमाल किये जा सकते है। इस मौके पर केबिनेटमंत्री ने कहा कि सभी को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये आगे आना चाहिए । उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हरियाणा सरकार के तमाम मंत्री और विधायक अपनी 1 महीने की सैलरी भी डोनेट कर रहे है।

इस मौके पर केबिनेटमंत्री ने कहा कि परफेक्ट बेकरी द्वारा आज केरला बाढ़ पीड़ितों के लिए दो ट्रक खाद्यय सामग्री भेजी जा रही है । जिसमे बेकरी द्वारा मफिन केक भरे हुए है खास बात यह है कि इन्हें दो महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है । उन्होंने इस मौके पर परफेक्ट बेकरी के चेयरमैन एच के बत्रा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए बढचढ कर आगे आना चाहिए क्योंकि प्राकृतिक आपदा कभी भी कही पर आ सकती है । आखिरकार केरल के पीड़ित भी हमारे भाई है । उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हरियाणा सरकार के तमाम मंत्री और विधायक अपनी 1 महीने की सैलरी भी डोनेट कर रहे है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY