केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा इस बार स्वछता के नाम पर एक दीप आवश्य जलाए

0
954

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) इस दिवाली पर  एक दिया स्वछता के नाम पर जलाए यह आवाहन केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने प्रेस क्लब फरीदाबाद के दिवाली मिलन समारोह में किया ।  केबिनेट मंत्री विपुल गोयल आज प्रेस क्लब फरीदाबाद द्वारा आयोजित दीवाली मिलन समारोह में बतौर मुख्य स्तिथि के रूप में पहुचे थे ।इस अवसर पर केबिनेट मंत्री के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर भी मौजूद रहे.  इस मौके पर केबिनेट मंत्री ने सभी पत्रकारों और प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के सहयोग से जल्दी ही फरीदाबाद में पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब का निर्माण करवाया जाएगा । 

 

प्रेस क्लब फरीदाबाद द्वारा आज दीवाली मिलान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मुख्य अतिथि के रुप मे शिरकत की । इस मौके पर पत्रकारों ने उन्हें पौधा भेंट करके उनका स्वागत किया । केबिनेट मंत्री ने अपने हाथो से पत्रकारों को प्रेस क्लब द्वारा मंगवाए गए  मिट्टी के दिये गिफ्ट ओर मिठाई वितरित की । कैबिनेट मंत्री गोयल ने प्रेस क्लब के इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जल्दी ही वह मुख्य मंत्री के सहयोग से फरीदाबाद में भव्य प्रेस क्लब की इमारत का निर्माण करवाएंगे । इस मौके पर उन्होंने लोगो से अपील की – कि वह इस दीवाली पर एक दिया स्वछता के नाम ज़रूर जलाए । उन्होंने प्रदेश वासियो से अपील की – कि वह हाई कोर्ट के निर्देश पर सीमित समय के लिए ही पटाखे चलाये । हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस दीवाली पर हो सके तो पटाखे ना चलाये ओर ईको फ्रेंडली तरीके से ही दिवाली मनाए ।

   पत्रकारों को दिवाली के उपहार और मिठाई देते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल 

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY